देवास। पुर्न घनत्वीकरण योजना के प्रथम चरण में शहर के भोपाल बाईपास के नजदीक निर्मित हो रहे अंतर्राजीय बस स्टॉप की बिल्डिंग के टर्मिनल शेड के प्रथम चरण का आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम के तकनीकी अमले एवं कंपनी के इंजीनियर के साथ निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा टर्मिनल शेड्स के निरीक्षण के दौरान निर्माण कंपनी अपेक्स कंस्ट्रक्शन के तकनीकी इंजीनियर नीलाभ सुगंधी को मौके पर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए। योजना के प्रभारी कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण का कार्य भी किया जाना है। जिसमें भगवती द्वारा सराय जोनल कार्यालय एवं एम आर रोड के कार्य को भी शीघ्रता से प्रारंभ करने हेतु समदडि़या कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रमोद को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ प्रभारी कार्यपालन मंत्री इंदु प्रभा भारती, उपयंत्री जितेंद्र सिसोदिया सहायक नगर निवेशक अनुभूति श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
0 Comments