देवास : देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त सोनकच्छ के भौंरासा में कार्यवाही कर लगभग 5200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम अंतर्गत 11 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 05 लाख 44 हजार रूपये है।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, डी.पी सिंह, उमेश स्वर्णकार, प्रेम यादव, दिनेश भार्गव,कैलाश जामोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया,आरक्षक,विकास गौतम अरविंद जिनवाल ,दीपक टटवाडे सनद ओझा, निहाल खत्री, अशीष गुप्ता, एवम् नगर सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा, किशोर सिसोदिया शामिल थे। जिले इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments