25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न, अटल बिहारी वाजपेई जी की सौंवी जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी
देवास: 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न, अटल बिहारी वाजपेई जी की सौंवी जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी साथ ही अगले दिन 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके साहबजादों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए उनकी स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।*
भाजपा मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि 25 दिसंबर को जिले के हर बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी ग्रामों में चौपाल लगाई जाएगी और जगह-जगह संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल को याद करते हुए उनके कार्यकाल के विकास कार्यों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महती योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा।
इसी श्रृंखला में अटल जी की सौवीं जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसमें प्रबुद्धजनों द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी जाएगी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सांसद विधायक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे


0 Comments