देवास जिले को ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर "स्कॉच सिल्वर
देवास, 24 दिसम्बर 2024/ देवास जिले में जन सहयोग से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ के लिए जिले को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर "स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ मिला है। अभियान का मुख्य उद्देश्य शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को अशासकीय शालाओं के समकक्ष स्थापित करने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना था। देवास जिले से प्राचार्य डाइट डॉ. राजेन्द्र सक्सेना ने नई दिल्ली में उपस्थित होकर ‘’स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ प्राप्त किया।
जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में डिजिटल शिक्षा की दृष्टि से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जिले में संचालित समस्त 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी स्कूलों में क्राउड फण्डिग एवं सी.एस.आर. मद से 40 इंच की स्मार्ट टीवी लगाये गये है।
‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान की शुरूआत 14 फरवरी 2023 को विकास यात्रा के दौरान हुई थी, अभियान के लोगों का विमोचन देवास जिले की सभी विधानसभा के विधायकों द्वारा कराया गया। अभियान सीएसआर/सीईआर व जन सहयोग से संचालित किया गया।
अभियान को सफल बनाने के लिये डाइट देवास में जिले से चयनित शिक्षकों के माध्यम से ई-कन्टेंट विकसित किये गये। ई-कन्टेंट में कक्षा 01 से लेकर 08वीं तक के पाठयक्रम को जोड़ा गया, साथ ही शिक्षक कैसे इस ई-कन्टेंटे का उपयोग करेंगे इसके लिये स विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक स्कूल से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे शिक्षक उचित माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। स्मार्ट कक्ष की सुरक्षा को लेकर पंचायत एवं शाला प्रबंध समिति के माध्यम से डबल लॉक लगवाये गये एवं बरसात के पानी से बचाव के लिये व्यवस्थाएं भी की गई है।
0 Comments