देवास। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास के अंग्रेजी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त प्रावधान में एक सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर आयोजित किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा विषय विशेषज्ञ डॉ डीएन सनसनवाल सेवानिवृत्ति विभाग अध्यक्ष एवं डीन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तथा लोकेंद्र शुक्ला थे। 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 7 दिसंबर तक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश एवं देश के 75 शिक्षकों तथा शोधार्थियों ने सहभागिता की। प्रोफेसर सनसनवाल ने शिक्षकों तथा शोधार्थियों को शोध प्रविधि के प्रकार तथा शोध के विभिन्न आयामों को विस्तृत रूप से समझाया। समापन कार्यक्रम में मनीष पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला से शोधार्थी तथा शिक्षकों ने जो कार्यशाला में शोध प्रविधि के बारे में सीखा वह विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे। डॉ राणा ने कहा कि फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षक तथा शोधार्थी अपने शोध में विकास करेंगे और नए आयाम को जोड़ेंगे। कार्यशाला के संयोजक डॉ संजय गाडगे ने कहा कि शोध में नवाचार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य है। साथ ही वर्तमान में जो शोध प्रवृतियां चल रही है उसका ज्ञान होना सभी को बहुत आवश्यक है इन्हीं उद्देश्यों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में शोधार्थी तथा आयोजन समिति के सदस्य डॉ रश्मि ठाकुर डॉ विद्या माहेश्वरी डॉ दीप्ति धवले डॉ सत्यम सोनी डॉ लता धूपकारिया डॉ नुसरत सुल्तान प्रो निधि नामदेव प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

0 Comments