साईंनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन
देवास: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर आधारित अनेक रोचक परियोजनाएं और मॉडल प्रस्तुत किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे विषयों पर आधारित मॉडल बनाए। इनमें मानव शरीर के अंग, पौधों की संरचना,सौरमंडल,विभिन्न प्रकार के ऊर्जा स्रोत आदि शामिल थे। गणित विषय में विद्यार्थियों ने ज्यामितीय आकृतियों, ग्राफ,चार्ट आदि पर आधारित मॉडल बनाए।
हस्तकला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की हस्तकलाएं बनाईं। इनमें पेपर क्राफ्ट, फूलों की टोकरी, मिट्टी के बर्तन, कपड़े से बने खिलौने आदि शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी, बी आर सी अधिकारी श्री किशोर वर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवाचार की भावना विकसित होती है। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों और हस्तकलाओं की प्रशंसा बड़ी संख्या में उपस्थित पालकों द्वारा भी की गयी और कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ। सभी विषयों को समायोजित करते हुए लगाई गई प्रदर्शनी से विद्यालय में नवाचार का प्रदर्शन बेहतर रहा!
प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए एक सीखने का अनुभव था और उन्होंने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया। प्रदर्शनी में प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील,संचालक शकील कादरी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पालक एवं स्टाफ उपस्थित रहा!
0 Comments