स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
देवास। शहर में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया।नगर पालिका निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा के निर्देश अनुसार श्रीमहारानी राधाबाई शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय में नगर निगम देवास व सहयोगी संस्था बेसिक्स मुनसिपल वेस्ट वेंचर टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 34 में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| स्कूल की छात्राओं ने स्कूल परिसर में स्वच्छता की रंगोली बनाई, स्वच्छता नाटक की प्रस्तुति दी, स्वच्छता पर संवाद किया | स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी ने गिला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने के महत्व को बताया । बेसिक्स टीम के सदस्य संदीप माने द्वारा छात्राओं को 4 प्रकार से कचरे को अलग अलग कर कचरा डस्टबिनमे डालने की जानकारी दी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने की सलाह दी। साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाये जा रहे बर्तन बैंक और झोला बैंक व आर आर आर केन्द्रो की भी जानकारी दी। रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक तैयार करने में शिक्षिका श्रीमती अर्चना वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इस स्वच्छता प्रतियोगिता में नगर निगम देवास से झौंन क्रमांक 01 के प्रभारी अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी, बेसिक्स टीम लीडर अंकित पाल, हरीसिंह राजपूत, सुपरवाइजर संदीप माने, शाहनवाज शेख, अभिषेक पंवार, प्रधानाध्यापक सुभाष चौधरी एवं समस्त स्टाफ,आरती मालवीया एवं तनु सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments