जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान के साथ इनोवेटिव स्कूल का रहा उत्कृष्ट परिणाम
देवास। स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण देवास जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाली संस्था इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ-साथ जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 12 वी कक्षा में मा.शि. मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामो में इनोवेटिव स्कूल की आकांक्षा सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक के साथ गणित संकाय की जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कशिश नरवरिया 90 प्रतिशत, रेहान शेख 90 प्रतिशत, अनिका खान 89.8 प्रतिशत , मो. कासिम खान 85.4 प्रतिशत , तनिष्का अली 85.4 प्रतिशत , सिगरफ तहसीन 83.6 प्रतिशत , मो.अली खान 82.4 प्रतिशत , जिया खान 82.4 प्रतिशत , माही शेख 80.8 प्रतिशत , फाजिला खान 80.1 प्रतिशत तनिशा माते 79 प्रतिशत ने भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया। संस्था के 12वी कक्षा में 63 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसमें 4 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक, 8 बच्चो ने 80 प्रतिशत से अधिक और 22 बच्चो ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार कक्षा 10वी में सारा शफीक खान 93.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रही, द्वितीय स्थान पर अलिफिया शेख 92.8 प्रतिशत तथा हाजरा 92.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। साथ ही उजेर खान 92 प्रतिशत , रेहनुमा शाह 89.4प्रतिशत, सुफिया मोहम्मद 89.2 प्रतिशत , मिस्बा खान 88.6 प्रतिशत ,अनम पटेल 87.4 प्रतिशत ,अरीशा शेख 86.4 प्रतिशत ,कनक नरवरिया 85.6 प्रतिशत, अलमाइन शाह 85 प्रतिशत , मुस्कान खान 84.8 प्रतिशत, स्नेहा नरवरिया 84.2 प्रतिशत, मुकीत मंसूरी 84 प्रतिशत , तरबा शेख 83.8 प्रतिशत , रानी खान 83.6 प्रतिशत , अल्फिजा शाह 82.4 प्रतिशत, आलिया खान 82.4 प्रतिशत, मुशाहिद शेख 80 प्रतिशत ने भी उत्कृष्ट परिणाम दिया। कक्षा 10वी में संस्था के 61 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 24 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। संस्था की इस उपलब्धि पर प्रो. हलीम खान, शब्बीर एहमद, मिर्जा मुशाहिद बैग , राधेश्याम सोलंकी, रामेश्वर पटेल, आदिल पठान, मनोज सिंह, मुजीब शाह, डॉ. जावेद खान, रईस शाह, शफीक अंसारी, जावेद पठान, शकील पठान, सै. अकबर अली, नंदकिशोर नरवरिया , इमरान शेख सहित समस्त पालको ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय संचालन समिति सदस्यों एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी।
0 Comments