अपार आईडी में न्यूनतम कार्य करने वाले 23 शासकीय संस्था प्रभारी के वेतन रोकने के साथ 138 अशासकीय संस्था प्रभारियों को शोकाज नोटिस जारी
देवास -देवास विकासखंड के नारायण विद्या मंदिर क्रमांक -1 में अपार आईडी के विषय में आयोजित न्यूनतम कार्य करने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शालावार समीक्षा के दौरान जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र देवास द्वारा पिछले तीन माह में विविध निर्देश व सूचनाओं के उपरांत देवास विकासखण्ड में अपार आईडी में 20 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले 23 संस्था प्रभारियों के जनवरी माह के वेतन रोकने की कार्यवाही के साथ 138 अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रभारियों को शोकाज नोटिस जारी करने हेतु देवास बीआरसी किशोर वर्मा तथा संबंधित संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया। बैठक में अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रभारियों को संबोधित करते हुए डीपीसी डाँ राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि जिन अशासकीय विद्यालयों का अपार आईडी कार्य 50 प्रतिशत से कम होगा उनकी मान्यता नवीनीकरण होल्ड रखी जाएगी।इस दौरान एपीसी मुकेश निगम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त संस्था प्रभारी अपार आईडी कार्य में प्रगति लाएं।
0 Comments