राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
देवास: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ एस पी एस राणा के मार्गदर्शन में आईक्यूएसी के सहयोग से ईएलसी क्लब के माध्यम से ,राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त निबंध प्रतियोगिता का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। जिसमें देवास जिले के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर में प्रथम आए सहभागियों ने,इस जिला स्तर की निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता में प्रथम ऋषभ जायसवाल के आर एकेडमी देवास , द्वितीय स्थान निखिल मालवीय केपी कॉलेज देवास तथा तृतीय स्थान निधि लोधी शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास ने प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ मोनिका वैष्णव, डॉ माया ठाकुर, प्रो निहारिका व्यास थे ,इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में विशेष सहयोग डॉ आर एस अनारे ,प्रो उषा गौड, डॉ संजय गाडगे एवं इको क्लब प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत का रहा।

0 Comments