देवास: एकीकृत शाला शा०हाई स्कूल रूपा खेड़ी द्वारा श्री विष्णु वर्मा द्वारा भूगोल विषय में पी एच डी की उपाधि प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका शाल सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर एडीपीसी श्री ओ०पी० दुबे जन शिक्षक श्री अतिश कनासिया,श्रीमती सुनीता खींची, संजय तोतर, खुशबू नामदेव, किशोर गेहलोत,नाजिया खानम, विद्यालय प्राचार्य श्री मोहम्मद इलियास आजाद,लखन मालवीय,

रोहित पंवार,शौर्य जोशी, विकास परमार,
श्रीमती सपना रेनू विजयवर्गीय, दीप्ति शेल्के
सुमन मालवीय, लायजा मेहता उपस्थित रहे। संचालन श्री सर्वश राणा द्वारा किया गया और आभार श्रीमती रेनू विजय वगर्गीय द्वारा किया गया।
0 Comments