देवास। जिला रोल बॉल एसोसिएशन एवं सैंडी अकादमी के संचालक संदीप यादव ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को 3री जिला स्तरीय सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित हुई चयनित खिलाड़ी 2 फरवरी 2025 को इंदौर आईएमसी ग्राउंड खजराना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। टीम में सूरज बामनिया, देवराज सांगते, सुमित शर्मा, उदय भावसार, सक्षम सिकरवार, जतिन लोट, हिमांशु शर्मा, वरुण कुशवाहा, जीत मीणा, अक्ष्य दुबे का चयन हुआ है जो देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव सुनील मालवीय, सैंडी एकेडमी सदस्य हर्षिता कौशल, निखिल सिंह, आदि उपस्थित रहे। मार्गदर्शक श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक, मार्गदर्शक एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिन अनवर खान, मार्गदर्शक एवं जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव हेमेंद्र निगम, ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सोमानी, खेल विभाग के जावेद पठान, पवन यादव जिला शतरंज सचिव, पावन पाटिल जिला रोलबॉल कोषाध्यक्ष आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments