देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर एवं उनके क्रियान्वयन हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा द्वारा शुक्रवार 10 जनवरी को निगम बैठक हाल मे आयोजित कार्यशाला मे निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को स्वच्छता सर्वेक्षण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ हो रहा है। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण मे गारवेज फ्री सिटी 5 स्टार का दर्जा शहर को प्राप्त हो साथ ही वाटर प्लस सर्टिफिकेट दोबारा देवास शहर को मिले इसके लिए शत प्रतिशत कचरा संग्रहण,रात्रि कालीन सफाई, स्लम बस्तियों का सौंदर्यिकरण, तालाब व नालों की सफाई के साथ शहर के सभी मार्केटध्हॉकर्स जोन अतिक्रमण व डिस्पोजल मुक्त हो, राहगीरों के लिए लिटर बिन की व्यवस्था की जाए साथ ही शहरी ब्यूटीफिकेशन जैसे लोकल आर्ट, स्वच्छता स्लोगन, एसवीएम मैसेज आदि कार्यों को शीघ्रता पूर्वक पूर्ण किया जावे। कार्यशाला के दौरान निगम उपायुक्त देववाला पिपलोनिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड सहित स्वच्छता निरीक्षक, वार्डो के दरोगाओं के साथ निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स के सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 Comments