बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दी सांस्कृति, देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां
देवास। सरस्वती मन मंदिर स्कूल का रंगारंग वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद गणेश पटेल, बीआरसी किशोर वर्मा, पटवारी मैडम दीपिका बोरीवाल एवं पूर्व पार्षद मोहन लाल शर्मा थे। सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह और डायरेक्टर विनीत कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक युवराज धाकड़ एवं नेहा विश्वकर्मा ने किया। विद्यालय स्टाफ प्राचार्या भावना मैडम के साथ शिक्षिका बिंदिया, लता, किरण, पलक, रिंकू, रचना, शिक्षक आशीष बैस, आकाश चौहान, सुनील राठौड़, राहुल परिहार, बंटी कुमावत और रवि वाघेला विद्यालय परिवार के प्रयासों से कार्यक्रम सफल रहा। हिंद फौज के सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच से मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आभार वाइस प्रिंसिपल दौलत सर ने माना। उक्त समारोह में बिंजाना, गदाई पिपलिया, हवनखेड़ी, राजीव नगर, संजय आदि स्थानों से लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। गांव के पूर्व पार्षद मोहन लाल शर्मा ने कहा कि अब तक का यह सबसे भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा।
0 Comments