Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक संपन्न

पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक संपन्न 
देवास। स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान में संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई। जिसमें एम.एल.मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन तथा पं. देवीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में संगठन के वार्षिक सम्मेलन 25 दिसम्बर 2024 की समीक्षा कर आगामी सम्मेलन को अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आगामी वर्ष के लिये सदस्यता शुल्क 300 रू तथा पदाधिकारियों से 200 अतिरिक्त सहयोग राशि लेने का प्रस्ताव पारित किया गया। संगठन सशक्तिकरण एवं विस्तार के लिये देवास तहसील को बरोठा, डबलचौकी, क्षिप्रा, आगरोद, विजयागंज मंडी, सिया, बांगर, जामगोद, देवास पूर्व, देवास पश्चिम, देवास उत्तर, देवास दक्षिण एवं देवास मध्य कुल 13 सेक्टरों में विभाजित कर, सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया तथा वर्ष 2025 के लिये 50-50 पन्ने की कुल 50 रसीद बुक छपवाना निश्चित किया गया, जिसमें राशि और वर्ष का उल्लेख नहीं किया जाना है। संगठन विस्तार हेतु की जाने वाली यात्राओं में होने वाले ईधन व्यय को संगठन वहन करेगा, किंतु अतिथि के रूप में यात्रा करने पर होने वाला व्यय व्यक्ति स्वयं वहन करेगा। आगामी वर्ष में प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिये संबद्ध तहसीलों की गतिविधियों को फोटोग्राफर सहित जिले को भेजने का दायित्व संबंधित तहसीलों का रहेगा आदि बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव अरविंद शर्मा ने किया तथा बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एल.एन.मोहरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. सोलंकी, प्रमोद भावसार, राधेश्याम जोशी, ब्रजेन्द्र जोशी, जगदीशचंद्र जायसवाल, विक्रमसिंह पटेल, सी.एल. भाली, एम.एल.सोलंकी, नाथूलाल राठौर, कालूराम नवगोत्री, नंदराम मिमरोट, इंदरसिंह नंदानिया, गोवर्धनसिंह जलखेडिया, घनश्याम चौहान सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन नरेन्द्र जोशी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...