कैलाश चंद्र सोनी सर का बिदाई समारोह
देवास: क्षिप्रा संकुल में शिक्षक कैलाश चंद्र सोनी का सेवा अवधि पूर्ण होने पर ओर उम्र के 62 वर्ष पूर्ण होने पर आज संकुल क्षिप्रा से बिदाई दी ,वे क्षिप्रा में अंग्रेजी भाषा के व्याख्याता थे और उप प्राचार्य के पद पर थे इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच क्षिप्रा के विश्वाश उपाध्याय कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी थे विशेष अतिथि पूर्व पी. टी. आई.सलीम शेख ,आदिल पठान ,हबीब शेख ,विकाश खंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी ,डी .पी. इस. कार्यालय से ओमप्रकाश दुबे रहे, अथिति के रूप में सलीम शेख ने अपने उद्बोधन में कैलाश चंद सोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सोनी जी के साथ बिताए वो खुशी के पलो को अपने अंदाज में पेश कर मंच पर अपनी छाप छोड़ी ,अन्य अतिथि भी अपने अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से व्यक्त किए सभी आए शिक्षकों ने कैलाश चंद्र सोनी सर को बधाई देते हुए स्वागत कर बिदा किया। अतिथि का स्वागत नीलिमा शाह ,बाबूलाल पटेल ,उमा दुबे ,रेखा सिंह ,रजनीश मल्तारे,कमल दीप बैरागी ,राजश्री चिंचोलीकर, शशि नागर ,ने किया सम्मान पत्र का वाचन साबिर शेख ने किया आभार अपूर्व सोनी ने किया !


0 Comments