युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष श्री सोनार 19 फरवरी को देवास के आयोजनों में होंगे शामिल
देवास। युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष आज मंगलवार को देवास आयेंगे और शहर में होने वाले आयोजनों में हिस्सा लेकर कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। शिवसेना देवास जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि युवा शिवसेना मप्र प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार देवास जिले के प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 3 बजे देवास पर रेस्ट हाउस विश्राम गृह मीठा तालाब पर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ में मुलाकात करेंगे। शाम 5.20 बजे देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह से कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात करेंगे। देवास शहर एक धार्मिक नगरी है, जहां दो देवीयों का वास है। यहां पर मुख्यमंत्री जी द्वारा शराबबंदी की घोषणा नहीं की गई, जिससे देवास शहर की धार्मिक जनता आहत है। क्या माता टेकरी धार्मिक नगरी नहीं है। प्रदेशाध्यक्ष श्री सोनार माता टेकरी को धार्मिक नगरी घोषित करने एवं शराबबंदी की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे। साथ ही शिवसैनिकों के साथ मिलकर प्रदेशाध्यक्ष श्री सोनार शिवाजी पार्क पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वें प्रकटोत्सव पर युवा क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शौर्य यात्रा में शामिल होंगे। शिवसेना देवास जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने समस्त पदाधिकारी व शिवसैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
0 Comments