देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा शहर के सुनियोजित विकास की अमृत—2.0 योजनान्तर्गत जल प्रदाय, जलसंरचनाओं रिजुनिवेशन के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के साथ साथ पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत आयएसबीटी के द्वितीय चरण के विकास योजनाओं की समीक्षा की गई तथा विकास कार्यो को गति प्रदान करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक मे नगर निगम तकनिकी अमले के अलावा निर्माण ऐजेंसियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे। बैठक मे अमृत—2.0 अन्तर्गत भोपाल मार्ग पर बिछाई जा रही जलवितरण पाईप लाईन की समीक्षा की गई साथ ही राजानल तालाब, बालगढ तालाब व मीठा तालाब के विकास कार्यो की समीक्षा की गई। इनके अंतिम चरणो मे चल रहे विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये साथ ही उत्तम नगर मे भूमि के सीमांकन, एमआर मार्गो मे कैलादेवी मंदिर मार्ग का सर्वे एवं सीमांकन के कार्यो को शीघ्र करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक मे निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीय, चंदन सोनी, राजेश कौशल, खुशवंतसिह बघेल, रणजीतसिह पंजाबी, महेन्द्र सोनगरा, जाकीर अली आदि सहित निर्माण ऐजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments