1 करोड 50 लाख की लागत से बालगढ तालाब का कायाकल्प किया गया
देवास। नगर निगम देवास के द्वारा तालाबों के जीर्णोद्वार कर सौन्दर्यिकरण करने की कडी मे वार्ड 43 बालगढ मे स्थित तालाब को 1 करोड 50 लाख की लागत से सौन्दर्यिकरण किया गया। जिसका लोकार्पण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन व वार्ड पार्षद राजा अकोदिया के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि तालाब को सुन्दरतम प्रदान किया गया है। जिसमे पाथकृवे, आकर्षक विद्युत सज्जा, फेंसिग आदि के 1 करोड 50 लाख की महती लागत से किया गया। विधायक द्वारा महापौर, सभापति से कहा कि तालाब के सामने की जमीन को ऐसे विकसीत करें जिसमे शहर के नागरिक पने परिवार के साथ समय व्यवति करें साथ ही अन्य मनोंरजन की भी गतिविधियां संचालित हो सकें। इस अवसर पर निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद राहूल दायमा, विकास जाट, आलोक साहू, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, राज वर्मा, अजय पडियार, मंडल अध्यक्ष शुभंम चौहान, देवेन्द्र नवगोत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, मुकाती, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, भाजपा नेता इंदरसिह ठाकुर, सचिन जोशी, विपुल अग्रवाल, कमलेश सेंधव, प्रदीप सेन, राधेश्याम पटेल, दुर्गेश चिल्लोरिया, माखन पटेल, सूरजसिह गुर्जर, अमित सोनगरा, लखन अकोदिया, आनंद मोदी, अभी सोनगरा, धीरज सोनगरा, दिलीप सकरवंशी आदि सहित सैकडो वार्डवासी उपस्थित रहे।
0 Comments