थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
10 मोटर साईकिल सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
देवास: पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से 04 आरेापीगणो को पकडकर उनसे विस्तृत पूछताछ करते आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गई कुल 10 मोटर साईकिल जब्त की गई मोटर साईकिलो की अनुमानित किमत लगभग 05 लाख 60 हजार रूपये है। आरोपीगण थाना कोतवाली क्षैत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्किंग, एमजीएच परिसर आदि स्थानो से मोटर साईकिल चुराते थे उक्त के संबध में थाना कोतवाली देवास पर विभिन्न प्रकरण पंजीबद्व किए गए थे। उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल,थाना प्रभारी कोतवाली श्री शिशिर दास के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर घटना के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये । सीसीटीव्ही कैमरे एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना कोतवाली देवास क्षैत्र के मल्हार स्मृति की पार्किंग , एमजीएच देवास की पार्किंग तथा इन्दौर से मोटर साईकिल चोरी की उक्त घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम को 10000/रू ईनाम देने की घोषणा की गई है।
जप्तशुदा सामग्री :- 10 मोटर साईकिल करीब 5 लाख 60 हजार रूपये की मश्रुका जप्त, गिरफ्तार आरोपी का नाम राज बेरवाल पिता शंकरलाल बेरवाल उम्र 20 साल निवासी तिगरिया सांचा देवास,नरेंद्र पिता महेश प्रजापत उम्र 20 साल निवासी मल्हार रोड तोड़ी देवास,अर्जुन पिता श्रवण प्रजापत उम्र 24 साल निवासी बैरागढ़ थाना सिविल लाइन देवास,विश्वास पिता शंकरलाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमोदी थाना सांवेर जिला इंदौर,उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री शिशिर दास, उनि शिवनारायण सोलंकी, प्र.आर 100 राकेश वर्मा, प्र.आर 130 महेन्द्र सिंह, प्र.आर 329 हेमंत डाबी, आर. 530 वैभव, आर. 947 सूरज सिकरवार, आर. 152 सुजीत, आर.349 नवीनका सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments