Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

फर्जी कॉल सेंटरो पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही 13 कॉल सेंटरो पर दी गई दबिश ।60 मोबाईल, 40 कम्प्यूटर, 40 सीपीयू, 04 लैपटॉप को किया जप्त ।

फर्जी कॉल सेंटरो पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही 13 कॉल सेंटरो पर दी गई दबिश ।
60 मोबाईल, 40 कम्प्यूटर, 40 सीपीयू, 04 लैपटॉप को किया जप्त ।
देवास: जिले में अन्तर्गत लगातार प्राप्त हो रही फर्जी कॉल सेंटरों के संचालन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिहं भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर सूचना पर से फर्जी तरीके से चल रहे 13 कॉल सेंटर पर दबिश दी जाकर अनावेदकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से मोबाईल फोन, कम्पयूटर/लैपटॉप एवं संधारण रजिस्टर जप्त किये जाकर अनियमितताओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 
थाना सिविल लाईन अन्तर्गत छाबड़ा कॉम्पलेक्स के पीछे एक स्काय ब्रोकिंग ऑफिस में कुछ लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर प्राप्त की गई सिमो से लोगो को फोन लगाकर अवैध तरीके से शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करने की टीप देकर लोगो को प्रलोभन मे लाकर अवैध तरीके से लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी। उक्त स्थान स्काई ब्रोकिंग कंपनी के नाम से अवैध तरीके से एक ऑफीस मे कुछ लोग अपने मोबाईल फोन से लोगो को फोन लगाकर शेयर मार्केट मे इंवेस्ट के नाम पर बातचीत करना पाये गये। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम दीपक पिता मदनलाल राठौर उम्र 22 साल नि. खजुरिया जांगीर देवास, बिड्डू पिता हुकुम सिंह मालवीय उम्र 20 साल नि. पिपल्या सड़क देवास होना बताया एवं उनके द्वारा उपयोग में लाई गई सिम उन्हे स्काई ब्रोकिंग कंपनी के ऑनर तिलकराज सिंह चौहान निवासी शिवपुरी के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। स्काई ब्रोकिंग कम्पनी के दस्तावेज व अन्य सामग्री की जांच करने पर उनमें अनियमितता पाई गई। जिस पर से आरोपी तिलकराज पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 24 साल निवासी कनासिया जिला उज्जैन हाल मुकाम विजयनगर इंदौर 02. अंकित शर्मा निवासी शिवपुरी देवास के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 318(4),338,336(3) बीएनएस 66सी, 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्ती सामग्रीः- 13 कम्प्यूटर, 13 सीपीयू, 06 कीपेड मोबाईल ।

 फरियादी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई कि मुझे अज्ञात मोबाईल नम्बर 9179721538 से काला आया था और स्टाक मार्केट टिप्स देने के बारे में बताया की हमारी फर्म आपको ढाई लाख फिस देने के बदले में आट लाख रुपये का प्राफिट कमा कर देगी। हम यह पैसा आगे जहाँ से कंन्फर्म टिप्स आती है वहाँ पर पहले कुछ जमा करवान पड़ता है तभी आपकी प्रिमीयम टिप्स मिलेगी। मुझे कुल ₹2,27,662 रुपये का लास करवा दिया है। जिस पर से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में च्वाईश इन्वेस्टमेंट के नाम से चलाई जा रही एडवाइजरी फर पर दबिश दी जाकर अंकित योगी निवासी इंदौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षे में अपराध क्रमांक 234/25 धारा 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

       थाना बैंक नोट प्रेस अन्तर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर से थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमति सोलंकी के नेतृत्व में 28, मारूती नगर देवास में आर पी रिसर्च सेंटर फैक्ट्री नामक संस्थान में दबिश दी गई। जो कि अशोक पिता रमेश जलखेड़िया निवासी आदर्श नगर देवास एवं राकेश पंडित निवासी इंदौर के द्वारा संचालित है। उक्त संस्थान के दस्तावेज की जांच करने पर अनियमितता पाई गई एवं किसी भी प्रकार के लीगल दस्तावेज नही पाये गये। जिस पर से आरोपियो के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 195/2025 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त सामग्रीः-14 सीपीयू, 14 कम्प्यूटर, 15 मोबाईल ।

        थाना औद्योगकि क्षेत्र अन्तर्गत मेरीज ब्युरों के नाम पर ठगी का काल सेंटर चलाने वाली अनावेदिका निवासी देवास के विवाह गाईड नाम के काल सेंटर पर दबिश देने पर वहाँ पर करीब दो दर्जन की-पैड मोबाईल बरामद हुए जिनकी कॉल लाग पर जाकर पीड़ितों से बात करने पर उनके द्वारा लाखों रूपये की ठगी का शिकार होना बताया गया। मौके से विवाह गाईड, वर वधु जोड़ी, मेट्री मोनियल सर्विस प्रोवाईडर, जोड़ी सर्विस प्रोवाईडर नाम से फर्मों के नाम बदल बदल क लोगों को धोखा देने के दस्तावेजी साक्ष्य भी प्राप्त हुए है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जप्तशुदा सामग्री :- 60 मोबाईल, 40 कम्प्यूटर, 40 सीपीयू सिस्टम, 04 लैपटॉप का मश्रुका जप्त ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...