देवास। माहेश्वरी समाज देवास के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मूंदड़ा एवं समाज अध्यक्ष मनोज बजाज ने बताया कि रविवार दिनांक 16 मार्च को होली मिलन समारोह भेरूगढ़ स्थित राम मंदिर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक सेंटर इंदौर की डायरेक्टर श्रीमती साधना सोडाणी एवं उनके बिजनेस हेड गिरीश मूंदड़ा पधार रहे हैं। उनके द्वारा माहेश्वरी प्रिविलेज कार्ड का विमोचन किया जाएगा जो की समाज के प्रत्येक सदस्य का बनाया जाएगा जिसके आधार पर माहेश्वरी समाज के बंधुओं को 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। शाम को 6 बजे होली मिलन समारोह के अवसर पर सहभोज का आयोजन सभी समाज बंधुओ के ऐच्छिक सहयोग से संपन्न होगा। होली के अवसर पर समाज बंधुओ की एक गैर श्री सांवरिया नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सुनील तापडि़या, ओम प्रकाश झंवर नागदा, प्रदीप लाठी, गणेश काबरा के यहां होकर श्री राम मंदिर भेरूगढ़ पर समाप्त हुई। वहां पर स्वल्पाहार के बाद प्रतिवर्ष अनुसार होने वाली साधारण सभा संपन्न हुई।
0 Comments