ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर 25 मार्च से
देवास। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर 25 मार्च से शुरू किया जाएगा । एसोसिएशन के सचिव श्री अरुण रघुवंशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चामुंडा क्रिकेट क्लब एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बालक बालिका दोनों वर्ग के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उन्हें बोलिंग, बैटिंग ,फील्डिंग के साथ योग एवं फिटनेस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी समय-समय पर एमपीसीए के सीनियर खिलाड़ी भी अपना मार्गदर्शन देंगे। प्रशिक्षण का समय शाम 4:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर रहेगा। इच्छुक खिलाड़ी स्टेडियम पर श्री अरुण रघुवंशी से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के श्री महेश सोनी ने दी।
0 Comments