Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

देवास। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने जिलाध्यक्ष भगवानसिंह चौधरी के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि म.प्र. पंचायत सचिव संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार देवास जिले के समस्त पंचायत सचिव अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में 26 मार्च से लेकर 1 अप्रेल तक अर्जित अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार हर माह की एक तारीख को वेतन का भुगतान किया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणा एवं आदेश जारी होने के बीस महीने बाद भी सचिव को समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिला है वह दिया जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी शासकीय कर्मचारियों की तरह समस्त सुविधा देने के आदेश का कियान्वयन नहीं हुआ है। हर महीने म.प्र. की 313 जनपद में से 50 प्रतिशत में वेतन तथा बजट आवंटन के लिये सचिव परेशान हो रहे हैं। सचिवों को पांचवे और छटवें वेतनमान में सेवा काल गणना नियुक्ति दिनांक से कर शुद्ध वेतन निर्धारण उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं किया गया है जिससे सचिवों में आक्रोष है। विभाग में संविलियन की मांग को ठंडे बस्ते में रखा है। पंचायत सचिव का वेतन ग्लोबल अकाउंट से वेतन भुगतान करने की व्यवस्था की जाए और शेष बचा हुआ वेतन एरियर तत्काल जारी किया जाए। यदि समय रहते सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तोे 26 मार्च से 1 अप्रेल तक के सामूहिक अवकाश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसकी समस्त जवाबदारी म.प्र. शासन की होगी। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री गब्बुसिंह राठौर, ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल देवास, सोनकच्छ ब्लाक अध्यक्ष भंवरसिंह यशोना, बागली ब्लाक घाट नीचे अध्यक्ष राधेश्याम मंडलोई, प्रदेश संगठन मंत्री सिकंदर पटेल, घनश्याम चौधरी, सुरेश मंडलोई, लोकेन्द्र सेंधव, मुरली बैरागी, बलदेवसिंह, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल पंचोली बागली, हरिप्रसाद राठौर खातेगांव ब्लाक अध्यक्ष, रमेश मंडलोई, इरफान पठान, सुभाष जलोदिया टोंकखुर्द, सुभाष चौधरी, ईश्वर चौहान कन्नौद के साथ देवास जिले के समस्त सचिव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...