जन औषधि दिवस पर राज्यसभा सांसद मा. बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज और सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने जिला चिकित्सालय देवास के जन औषधी केन्द्र का निरीक्षण कर जेनरिक दवाईयों की जानकारी ली
------------
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से मरीजों को मिल रही सस्ती दवाईयां - बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज
-------------
देवास 7 मार्च 2025/ जिला मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद मा. बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज और सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर सीएमएचओ और स्टॉफ से चर्चा कर प्रदाय जेनरिक दवाईयों की जानकारी ली। इसके पश्चात जिला स्तर पर आरोग्य मंदिर (मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक) गीता भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजेश यादव, श्री सुदेश सांगते, श्री अजय पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधि सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, आरएमओ अजय पटेल, सहित चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित था।
राज्यसभा सांसद मा. बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज ने आरोग्य मंदिर गीता भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र देश के कोने-कोने में खोले गये है। जिससे उच्च गुण्वत्ता की जेनरिक दवाईयां दस गुणा कम दाम में मिल रही है। हम संयासी आपके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते है और प्रधानमंत्री जी प्रार्थना के साथ-साथ 24 घण्टे काम कर आपके स्वास्थ्य की चिंता करते है। अपने मन को हमेशा निरोगी रखो और स्वस्थ रहो इन केन्द्रो में कम दाम में उत्तम दवाई मिल रही है। इसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है।
सांसद श्री सोलंकी ने निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री जन औषिधि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को उचित उपचार और दवाईयां मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने सम्पूर्ण देश में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले, जो गरीबों के लिए अमृत तुल्य है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि केंद्र में 50 से 90 प्रतिशत कम रेट में जेनेरिक दवाई मिल रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये अहम कदम है। सस्ती और सुलभ दवाओं के माध्यम से लोग अपने उपचार को निरंतर जारी रखते हुए स्वास्थ्य परिणामों में सुधार होता है। विशेष रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सांसद श्री सोलंकी ने सीएमएचओ से टी.बी मुक्त अभियान के बारे में चर्चा कर जिले में टीबी मुक्त अभियान और जिले में बनाये गये निक्षय मित्र के बारे में जानकारी ली। सासंद श्री सोलंकी ने कहा की अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाये, जिससे टीबी के मरीजों को फुट बास्केट प्रदाय किया जाये। उपचार के दौरान शासन से भी पोषण आहार के लिए राशि दी जाती लेकिन हम सब को पहल कर टीबी मुक्त अभियान में सहयोग करें और संकल्प ले निक्षय मित्र बने, सभी चिकित्सकों को निक्षय मित्र बनाये। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी निक्षय मित्र बनुंगा जिससे टीबी के मरीजों का सहयोग होगा।
अतिथियों द्वारा रेडक्रास द्वारा संचालित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। रेडक्रास सचिव डॉ. के.के. धूत, श्री जयसिंह सेंधव ने ब्लड बैंक के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम प्रबंधक स्वीटी यादव द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 210 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
0 Comments