तकनीकी का ज्यादा से ज्यादा करे इस्तमाल ताकि पुलिसिंग हो बेहतर- पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन,,
श्री नवनीत भसीन ने आगामी त्यौहारों के संबंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
देवास: [शकील कादरी] अवैध जुआ-सट्टा एवं शराब के संगठित गिरोह को करें जड़ से ख़त्म,आदतन अपराधियों पर करें 360 डिग्री प्रहार,ट्रैफिक व्यवस्था को ज़िले भर में दुरुस्त कर साइबर फ्रॉड में उत्कृष्ट कार्य को रखें निरंतर जारी।
पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज,उज्जैन श्री नवनीत भसीन के द्वारा आगामी त्यौहारों के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
तकनीकी का ज्यादा से ज्यादा करे इस्तमाल ताकि पुलिसिंग हो बेहतर- पर भी आपने बैठक में जोर दिया आपने फरवरी माह की अपराध समीक्षा बैठक जो कि जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित हुई में पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन ने लिया विशेष 01 घण्टे का सेंशन पुलिस अधीक्षक एवं समस्त आला अधिकारी रहे मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण),परिवीक्षाधीन भापुसे,
समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीगण/चौकी प्रभारीगण रहे उपस्थित,
वर्षांत नज़दीक होने लंबित मामलों के निराकरण पर दिया गया मुख्य ज़ोर ।
0 Comments