देवास। जिला जाट समाज देवास द्वारा शहीदों के बलिदान दिवस पर गजरा गियर्स चौराहे पर स्थित शहीद भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात भारतसिंह मलिक के निवास स्थान पर जिला जाट समाज के सचिव राजेश जाट को माता की चुनरी ओढ़ाकर तथा मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर मिठाई वितरण के साथ पौधारोपण किया गया। इन अवसरों पर दिलीप जाट सरपंच बांगर, भारतसिंह मलिक, सत्यनारायण वर्मा, जीवनसिंह जाट, प्रहलादसिंह गोलिया, नंदकिशोर जाट, मनोहरसिंह जाट, कैलाश जाट, सुरेश जाट, राहुल रामराज, अशोक जाट, दिलीप जाट, सुनील पुनिया, रजनीश दलाल, जितेन्द्र धनखड़ आदि समाजजन उपस्थित थे। संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार सत्यनारायण वर्मा ने माना।
0 Comments