देवास। भारत सरकार के विधि सलाहकार विधि एवं न्याय मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा देवास की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती जुलेखा युनुस पटेल को देवास जिले के लिये नोटरी नियुक्त किया गया । श्रीमती पटेल को नोटरी अधिनियम 1952 (1952 क 153) के अधीन नोटरी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें नोटरी के रूप में संपूर्ण देवास के लिये नोटरी के व्यवसाय करने हेतुु 5 वर्ष के लिये प्राधिकृत किया गया है।
0 Comments