रोजा रखने वाले बच्चों का हुआ स्वागत
देवास: रमजान के मुबारक महीने में बड़ों के साथ बच्चे भी रमजान का रोजा रखने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं शहर काजी देवास सीनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब ने ऐसे रोजा रखने वाले बच्चों का स्वागत किया जिसमे राययान रिजवान मिर्जा, तस्मिया मलिक खान , सैयद फराज जफर अली राहिल रिजवान मिर्जा, इसरा मलिक खान सैयद इजहार जफर अली का स्वागत किया गया इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी साहब ने स्वागत किया और नन्हें बच्चों को मुबारक बाद दी
0 Comments