Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

भगवान आदियोगी की प्रतिमा का समारोह पूर्वक अनावरण

भगवान आदियोगी की प्रतिमा का समारोह पूर्वक अनावरण
देवास। नगर निगम द्वारा निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन के प्रस्ताव पर वार्ड 25 ताराणी कालोनी मे स्थित भारत माता उद्यान मे भगवान आदियोगी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। प्रतिमा का अनावारण श्री श्री 1008 योगी श्री महंत रामनाथ जी मठाधीश अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय भर्तरी गुफा उज्जेन, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन की गरीमामय उपस्थिती मे विधि विधान, पूजा अर्चना, मंत्रोपचार एवं भव्य निरंजनी आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित गरीमामय कार्यक्रम मे विधायक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा रूद्राक्ष के पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उज्जैन क्षिप्रा आरती के दल द्वारा शिव आरती डमरू वादन के साथ की गई। विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा आरती मे भाग लिया। यहां पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वार्ड 25 मे निगम सत्तापक्ष नेता की सक्रियता से भगवान आदियोगी की प्रतिमा की स्थापना हुई है। प्रतिमा स्थापना से उद्यान मे ध्यान योग का लाभ शहर के नागरिक उठा सकेगें। निगम सभापति श्री जैन ने कहा कि प्रतिमा स्थापना से उद्यान मे आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न होगा जिससे आसपास के क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि हम शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधा देने के साथ साथ महापुरूषों की प्रतिमाये भी स्थापति कर रहे है ताकि उनके लोकहित के संदेश शहर मे प्रसारित हो सकें। हमने महाराणा प्रताप जी, भगवान परशुराम जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, महाराज अग्रसेन की प्रतिमा की स्थापना की है। महावीर स्तंभ को स्थापित कर तथा विधायक श्रीमंत पवार की भावना के अनुरूप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भी उचित स्थान पर लगायेगें। निगम सत्तापक्ष नेता व वार्ड पार्षद मनीष सेन ने बताया कि प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने बडी संख्या मे भाग लिया तथा इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी, आकर्षक विद्युत सज्जा, बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुती भी दी गई एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद महेश फुलेरी, राजा अकोदिया, पार्षद प्रतिनिधि निलेश वर्मा, अजय पडियार, नितीन आहूजा, संजय दायमा, मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, भरत चौधरी, मिलींद सोलंकी, जूगनू गोस्वामी, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, विजय पवार, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, राजेश यादव, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार सुमेरसिह चावडा ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...