देवास। नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा एबी रोड स्थित श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्टस पार्क मे खिलाडीयों एवं आमजनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये यहां पर विद्युत व्यवस्थाओं, सफाई एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण गत माह मे करने पर कमियां पाई गई थी तथा जो कमियां पाईं गई थीं उन्हें निराकृत करने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को पूर्व मे सख्त निर्देश जारी किये गये थे तथा कार्यो को करने की समयावधी भी दी गई थी। महापौर के निर्देशों के पालन मे निगम के संबंधित विभागों द्वारा विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, खेल मैदानों के साईन बोर्डो के साथ ही सायकलिंग व्यवस्था की गई। उक्त व्यव्स्थाओं का महापौर द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ शुक्रवार 28 फरवरी को निरीक्षण किया गया। महापौर को स्पोर्टस पार्क के निरीक्षण के दौरान विद्युत शाखा द्वारा की गई विद्युत व्यवस्थाओं मे 60 एलईडी एवं 14 फ्लड लाईटों का अवलोकन कराया गया। पार्क के साईन बोर्डो की पूर्व मे बंद पडी लाईटों को चालु किया गया। पार्क सुन्दर व आकर्षक लगे इस हेतु निगम द्वार विभिन्न रंगों के झण्डे पार्क की आसपास की बाउंड्री पर लगाये गये हैं साथ ही यहां पर स्थित फव्वारों को चालु कराया गया है। पीने के पानी की व्यवस्था में वॉटर कुलर भी चालु कराया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा ग्रीष्मकाल मे पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा हेतु पार्क के बाउंड्रीवाल के आसपास स्थित कुछ घने पेडों पर सकोरे लगाने के भी निर्देश जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान निगम द्वारा पूर्व मे पार्क मे ट्रेक पर सायकिलिंग की व्यवस्था की गई थी जो कुछ दिनों से बंद थी जिन्हें शीघ्र दो दिवस मे पुनरू चालु करने के निर्देश दिये तथा पार्क मे प्रातरू एवं सांयकाल सायकीलिंग करने हेतु आने वाले आमजनों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराकर प्रातरू 6.30 बजे से प्रातरू 10 बजे तक तथा सांयकाल 4 बजे से रात्री 8 बजे तक का समय निर्धारिण करने के निर्देश संबंधितों को मौके पर ही दिये गये। महापौर के द्वारा पार्क मे स्थित व्हालीबाल, फुटबाल,गोल पोस्ट मैदान की दर्शक व खिलाडीयों की बैठक व्यवस्था मे कुछ कुर्सियों को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के पश्चात महापौर ने पार्क की व्यवस्था मे जुटे निगम के संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक माह मे दो बार पार्क की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण करें। महापौर ने निरीक्षण के दौरान पार्क की ट्रेक पर जवाहर नगर निवासी दंपत्ति दिग्विजयसिह ठाकुर व किरण ठाकुर एवं प्रेम नगर पार्टकृ2 के रहवासी गिरीश चौरे एवं प्रिती चौरे से भेंट कर यहां की व्यवस्थाओं के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा पार्क मे की गई व्यवस्थाओ की प्रशंसा की गई साथ ही व्हालीबाल मैदान पर खिलाडी अरूण बाबर, ध्रुव नायक, जतिन, अनिस से भी भेंट की गई तथा खिलाडीयों ने महापौर को नेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निवदेन किया जिस पर महापौर द्वारा खेलकूद अधिकारी जिला देवास को इस संबंध मे अवगत कराने हेतु कहा गया। महापौर के निरीक्षण के दौरान निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान प्रभारी विजय जाधव, सुर्यप्रकाश तिवारी, जीवन रावत, भाजपा नेता कैलाश दशोरे, जितेन्द्र जायसवाल, देवेन्द्र बंसल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments