Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

संभाग आयुक्त ने निगम मे किया रोस्टर निरीक्षण

संभाग आयुक्त ने निगम मे किया रोस्टर निरीक्षण
देवास। संभाग आयुक्त संजय गुप्ता के द्वारा नगर निगम के विभिन्न क्रिया कलापों, निगम के कार्यो का प्रतिवर्षानुसार किये जाने वाले रौस्टर निरीक्षण किया गया। संभागायुक्त संजय गुप्ता के द्वारा रोस्टर निरीक्षण के 15 बिन्दुओं पर निगम कार्यालय मे निगम के समस्त विभाग प्रमुखों की एक आवश्यक बैठक मे सूचना के अधिकार के लंबित आवेदन पत्रों, सीएम हेल्प लाईन के अन्तर्गत प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायते लंबित होने, अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरणों, महालेखाकार ग्वालियर की आडिट कंडिकाओं के निराकरण, जलप्रदाय, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य स्टोर विभाग के भौतिक सत्यापन, स्टाक पंजीयों, वर्ष 2022—23 के 3 एवं 2023—24 के 43 एवं 2024—25 के 37 आप्रारंभ निर्माण कार्यो, न्यायालयीन प्रकरणों, अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही एवं अन्य विषयों पर अद्यतन जानकारी ली गई तथा मार्गदर्शन व दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक मे निर्माण कार्यो के लंबित होने की जानकारी लेने पर जिन निर्माण ऐजेंसियों के ठेकेदार द्वारा समयावधी पर कार्य नही किया जाता है उन पर ब्लेक लिस्टेड की कार्यवाही करने के निर्देश निगम आयुक्त रजनीश कसेरा को जारी किये गये। संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने 2019 के पश्चात कालोनियों के हेण्ड ओवर हुई है। उनमे रहवासी संघों की जानकारी लेने पर संघो की संख्या कम होने पर रहवासी संघों को अधिक संख्या मे बनाने के निर्देश दिये गये। इस संबंध मे कालेनाईजरों को भी पत्र जारी करनेके निर्देश दिये गये। रोस्टर निरीक्षण बैठक के पूर्व संभाग आयुक्त संजय गुप्ता से विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा भेंट कर शहर विकास की विभिन्न विकास योजनाओं का प्रेजेंटेशन बताया गया। इनके द्वारा सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर शहर मे विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने पर चर्चा की गई। सिंहस्थ के व्यापक आयोजन मे आने वाले श्रद्धालुओं के देवास शहर के नजदीक होने से बडी संख्या मे आयेगें। जिसमे माताजी टेकरी के विकास व सौंदर्यिकरण, नागदा गणेश मंदिर, माताजी टेकरी पर शीलनाथ जी की धुनी पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुल 43 करोड की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा पूर्व मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा कलेक्टर देवास के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के बारे मे चर्चा की गई। बैठक मे डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) रणजीत कुमार, डिप्टी कमिश्नर (भू अभिलेख) गरिमा रावत उज्जैन संभाग उज्जैन, उपसंचालक प्रज्ञा मिश्रा पंचायत ग्रामीण विकास उज्जैन संभाग, संयुक्त संचालक राजीव निगम नगरीय प्रशासन उज्जैन संभाग उज्जैन, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, सुर्यप्रकाश तिवारी, राजेश कौशल, पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, लेखापाल ईशाक मिर्जा, रणजीतसिह पंजाबी, विशाल जोशी, विशाल जगताप, महेन्द्र सोनगरा, शेरसिह गोहिल, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...