खाटू श्याम मंदिर में महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे महिला मंडल ने मनाया। फाग महोत्सव में बाबा श्याम को गुलाल लगाकर महिला मंडल ने होली के भजनों की प्रस्तुति दी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। गुलाब की पंखुडिय़ों व गुलाल से भक्तो ने जमकर होली खेली। इस अवसर पर राधा ठाकुर, सिम्लेश तोमर, श्वेता शर्मा सहित बडी संख्या मे महिलाएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी पं. श्याम शर्मा ने दी।
0 Comments