देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा संपत्तिकर के कार्यो को त्वरित गति से निपटान हेतु शहर के समस्त 45 वार्डो मे संपत्तिकर के कार्यो हेतु वार्डो को विभाजित किया गया है। जिसमे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को अपने सौंपे गये कार्यो के साथ वार्ड क्रमांक 23 से 45 तक तथा राजस्व उपनिरीक्षक रविन्द्रसिह ठाकुर को वार्ड क्रमांक 1 से 22 तक संपत्तिकर के वसुली कार्यो का दायित्व सौंपा गया है तथा इनको आवंटित वार्डो मे 2 हजार स्क्वेयर फीट तक के संपत्तिकर के खातों मे नियमानुसार नामान्तरण, नवीन खाते खोलने, गलत खातों के संशोधन करने के कार्यो को सौंपा गया है।
आयुक्त के द्वारा संपत्तिकर शाखा प्रभारी राजस्व निरीक्षकों के वसुली कार्यो हेतु समस्त 45 वार्डो को विभाजित कर इन वार्डो को आवंटित किया जाकर संपत्तिकर संबंधि कार्यो को करने के निर्देश जारी किये गये तथा प्रकरणों संबंधि प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षकों की अनुशंसा की जाना अनिवार्य की गई थी। नगर निगम की प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक मनोरमा बर्मन को आवंटित वार्डो वार्ड 1 से 9 तक बगैर इनकी अनुशंसा व बिना इनके हस्ताक्षर के प्रकरणों का निपटान राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक द्वारा करने पर आयुक्त ने श्री पाठक के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है तथा प्रकरण मे जांच अधिकारी उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया को जाचं अधिकारी एवं मनोरमा बर्मन को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियत किया गया है।
0 Comments