देवास। 23 अप्रेल को देवास जिले के चंदाना पंचायत में वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज द्वारा माइक्रोफोरेस्ट लगाया गया। जिसमें औषधि पौधे, फलदार पौधे, वनस्पति पौधे के 250 पौधे 15-15 मीटर में लगाए गए। इस माइक्रो फॉरेस्ट लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक कार्बन उत्सर्जन करना और साथ ही साथ समुदाय के लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करना है एवं पौधों से आस पास के एरिया के मौसम में नमी बनी रहे। यह माइक्रो फॉरेस्ट भगत सिंह तोमर की जगह में लगाया गया है। कार्यक्रम में चंदाना पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अलका ईश्वर सिंह तोमर व पंचायत सचिव सिकंदर पटेल, रोजगार सहायक राहुल दुबे एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पियर लीडर प्रीति बैरागी, तुलसा नागर एवं वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज से प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल यादव और आस टीम से अंतिम, श्वेता गौतम, जागेंद्र यादव आस प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे ।
0 Comments