देवास मल्हार स्मृति मंदिर में पंडित कुमार गंधर्व समारोह 10 और 11 मई को होगा आयोजित
------------
पंडित कुमार गंधर्व समारोह के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
देवास, 08 मई 2025 (शकील कादरी) मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा जिला प्रशासन, देवास के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश के प्रख्यात एवं अप्रतिम गायक स्वर्गीय पण्डित कुमार गंधर्व की स्मृति में दो दिवसीय" पंडित कुमार गंधर्व समारोह" का आयोजन 10 एवं 11 मई 2025 को देवास में आयोजित किया जाएगा। समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में सायं 07 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के विख्यात संगीत कलाकार शिरकत करेंगे। समारोह में भारतीय शास्त्रीय गायन एवं वादन की प्रस्तुतियां संयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभी कला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है। उन्होंने समारोह के सफल क्रियान्वय एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला देवास को नोडल अधिकारी बनाया है।
इन कलाकारों दी जाएगी प्रस्तुति
समारोह के प्रथम दिवस 10 मई को मंजरी आलेगांवकर पुणे द्वारा गायन, राजेन्द्रस विश्व रूप ग्वाकलियर द्वारा सुरबहार, सुखदेव चतुर्वेदी मुम्बई द्वारा ध्रुपद गायन की प्रस्तुजति दी जायेगी। दूसरे दिन 11 मई को मधुमिता नकवी भोपाल द्वारा गायन, सत्येईन्द्रा सिंह सोलंकी भोपाल द्वारा संतूर और रतन मोहन सिंह शर्मा मुंबई द्वारा गायन की प्रस्तु ति दी जायेगी।
0 Comments