अमृत—2 के कार्यों का विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने किया निरीक्षण
देवास। नगर निगम द्वारा अमृत—0.2 योजनान्तर्गत नागरिकों की सुविधाओं हेतु किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो मे वार्ड 16 मे 3 कि.मी. लंबी पाईप लाईन डालने का कार्य पूर्ण किया जिसका निरीक्षण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुगे्रष अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद व निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ किया गया साथ ही पाईप लाईन डालने के पश्चात मार्ग रिपेयर कार्य भी किया जा रहा है। जिसका भी निरीक्षण इनके द्वारा किया गया।
0 Comments