अ.भा. पोरवाल युवा संगठन ने 23वां स्थापना दिवस मनाया
- संगठित समाज मजबूत देश का निर्माण करता है- अजय गुप्ता
देवास। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का 23वां स्थापना दिवस प्रधान कार्यालय देवास पर संस्थापक राजेंद्र संघवी एवं जिला संरक्षक अजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक पोरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अशोक पोरवाल ने उपस्थित समाजजनों से युवा संगठन एवं समाज से जुड़े रहने के फायदे बताते हुए संगठित रहने का आग्रह किया। अजय गुप्ता ने सामाजिक संगठन का महत्व बताते हुए सभी से संगठित रहने एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में साथ देने की बात कही। समाज का प्रत्येक युवा संगठित होकर समाज एवं मजबूत देश का निर्माण करता है। संस्थापक राजेन्द्र संघवी ने पोरवाल युवा संगठन की स्थापना 11 मई 2003 से 2025 तक संगठन द्वारा किये कार्यों को बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश पोरवाल, कान्हा फरक्या, पीयूष पोरवाल, अमित पोरवाल, अजय रत्नावत, दिनेश धनोतिया, मुकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, हिमांशु सेठिया, विजय सेठिया, यजन सेठिया, रजत सेठिया, अक्षय गुप्ता, दीपक गुप्ता, आदित्य पोरवाल सहित समाजजन उपस्थित थे। संचालन अंकित गुप्ता ने किया एवं आभार व्यक्त पीयुष पोरवाल ने माना।
0 Comments