Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

थाना विजयागंज मण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का 24 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश

थाना विजयागंज मण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का 24 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश

देवास: दिनांक 22.05.25 को फरियादी देवराज सिंह निवासी कवड़ी थाना विजयागंज मण्डी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम आगरोद कस्बा अन्तर्गत स्थित देवकृपा एमपी ऑनलाईन की दुकान से एक काले रंग के बैग जिसमें कि लगभग 06 लाख रूपये लेकर अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर अपने घर जा रहा था । रास्ते में गिट्टी खदान के आगे बिजेपुर मोड़,ग्राम कवड़ी के पास एक काले रंग की मोटरसाइकिल से दो अज्ञात बदमाश आये एवं मेरा बैग लूट कर ले गये । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पहुंची एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त गंभीर घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटनास्थल के आस-पास के गांव एवं सीमावर्ती जिलो के रास्तो पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई । रिपोर्ट पर से थाना विजयागंज मण्डी में अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 309(4)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी कर लूट में गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा  के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के नेतृत्व में 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों की फुटैज भी देवास पुलिस द्वारा गाँव-गाँव में बनाये गये वाट्सएप क्म्युनिटी ग्रुप में फॉरवर्ड की गई । आमजनों के द्वारा उक्त संदिग्ध आरोपियो की पहचान कर पुलिस को सूचित किया गया । सूचना पर से आरोपी सचिन राठौर व अरविन्द उर्फ नाना राठौर को गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने अपने दो अन्य साथियो के साथ लूट की योजना बनाकर दिनांक 22.04.25 को फरियादी देवराज सिंह के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
-नगदी ₹2,92,920/-,01 मोबाईल फोन,01 मोटर साइकिल (पल्सर) जप्त, गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन पिता कैलाश राठौर उम्र 20 वर्ष साल निवासी निवासी ग्राम टिगरिया सांचा थाना बैंक नोट प्रेस पोस्ट बांगर जिला देवास ।
अरविन्द उर्फ नाना पिता सुरेश राठौर उम्र 20 साल निवासी म.न.43 वार्ड न. 01 ग्राम टिगरिया सांचा थाना बीएनपी पोस्ट बांगर जिला देवास,उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीमती अनिता सिंह,सउनि दिनेश कुमार शर्मा,रामकुमार चौहान,प्रआर मुकेश यादव, रामेश्वर,आर संजय राठौर, विक्की जुनवाल एवं डायल 100 पायलेट कृष्णपाल सिंह सोलंकी चालक सुनील परमार का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...