हाटपीपल्या में 28 मई को मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दौरा प्रस्तावित
-------------
कलेक्टर एवं विधायक ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किया स्थल निरीक्षण
देवास, 21 मई 2025 [शकील कादरी] हाटपीपल्या में 28 मई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाटपीपल्या में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम एवं मेला ग्राउण्ड में सभा स्थल की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी ने बुधवार को स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, एसडीएम श्री आनंद मालवीय, तहसीलदार हाटपीपल्या संगीता गोलिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम संबंधी जो तैयारियां हैं वह समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं व्यवस्थित हैलीपेड निर्माण के निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल पर आवागम एवं बैठक की उचित व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम वाले दिन ट्राफिक की व्यवस्था का प्लान अच्छे से बनाये, जिससे की कही भी ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो और आवागमन में परेशानी नहीं आये। गर्मी को देखते के हुए कार्यक्रम स्थल पर पेय जल की उचित व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दिन हाट बाजार को मेन रोड से अन्य जगह स्थानांतरित करें। इस दौरान बताया गया कि वाहनों की पार्किंग मण्डी प्रांगण हाटपीपल्या में की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने हाटपीपल्या में बस स्टैण्ड पर नगर परिषद द्वारा बनाई गई नई दुकानों का निरीक्षण किया एवं सीएमओ को निर्देश दिये कि दुकानों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करें।
0 Comments