बीएनपी में यूनियंस की मान्यता के चुनाव 30 मई को, एचएमएस कार्यालय का हुआ शुभारंभ
देवास। बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय देवास में आगामी 30 मई को चुनाव होना है। उक्त चुनाव को लेकर बीएनपी राधागंज गेट के समीप हिन्दू मजदूर सभा कर्मचारी संगठन (एचएमएस) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हिंद मजदूर सभा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी, एसटी, एससी, ओबीसी यूनियन बैंक नोट प्रेस अध्यक्ष गंगाराम मालवीय के कर कमलों से विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता संघ संरक्षक कमल सिंह चौहान ने की। ओ.पी. यादव ने बताया कि बीएनपी में 30 मई को यूनियंस की मान्यता के चुनाव होना है। जिसमें तीन ट्रेड यूनियन हिस्सा ले रही हैं। कर्मचारी संगठन एसटी, एससी, ओबीसी कर्मचारी संघ के साथ संयुक्त मोर्चा गठबंधन करके चुनावी मैदान में है। हरिओम सूर्यवंशी ने कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए चुनाव में तन-मन-धन से जुटकर विजयश्री हांसिल करने की बात कही। साथ ही कर्मचारियो का हौंसला बंधाया। इस दौरान एचएमएस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, ईश्वर सिंह बारोड अध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव महामंत्री (कर्मचारी संगठन), अजय रैकवाल महासचिव, नितिन जाधव कार्यवाहक अध्यक्ष (एसटी, एससी, ओबीसी यूनियन), सूरज शर्मा, चरण सिंह अहिरवार, जेपी यादव, जगदीश सिंह राजपूत, सूर्यदेव सिंह, श्री तेजाराम, राकेश शिंदे, अजय आहिरे, मुकेश वानखेड़े, सचिन पवार, राधेश्याम कुल्थिया, अरुण, कुमार, विशाल पवार, विवेक कुमार, दीपक सहरावत, हाकिम सिंह धाकड़, अजय कचनारे, विष्णु शर्मा, मनीष वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, धर्मराज सैनी, धर्मेन्द्र चौहान, विनोद वानखेडे एवं संयुक्त मोर्चे के समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार नितिन जाधव ने माना।

0 Comments