Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 21 से 31 मई तक विविध आयोजन होंगे

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 21 से 31 मई तक विविध आयोजन होंगे

देवास। पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 21 से 31 मई तक जिलेभर में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इस संबंध में देवास में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनगाथा और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का यह एक महान अवसर है। उन्होंने कहा कि जब पश्चिमी देशों में महिलाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था, तब भारत में रानी अहिल्याबाई जैसी पुण्यश्लोक शासिका थीं, जिन्होंने न केवल एक आदर्श शासन दिया बल्कि जनकल्याण, धर्म और संस्कृति को नई दिशा प्रदान की।
रायसिंह सेंधव ने कहा कि हमारी सरकारें देवी अहिल्याबाई के विचारों को धरातल पर उतार रही हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देवी अहिल्याबाई होल्कर के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रानी अहिल्याबाई ने इंदौर से लेकर संपूर्ण भारत में जनहित और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार किया और वे केवल राजमाता नहीं, लोकमाता बनकर जन-जन की आस्था का केंद्र बनीं। कार्यकर्ताओं को यह दायित्व लेना चाहिए कि वे उनके कार्यों को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत कर जनता को प्रेरित करें।
जिला स्तर पर 300वीं जयंती समारोह की तैयारियों हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें बहादुर मुकाती को जिला संयोजक, गौतम राजपूत और बापू दोसरिया को सह संयोजक तथा सोहन पटेल, राखी झालानी और हीना राठौर  को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का समन्वय करेगी।
आयोजनों की श्रृंखला में भव्य शोभायात्रा, महिला सशक्तिकरण दौड़, महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन, कॉलेजों में भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, नृत्यनाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन तथा प्रेरणादायी प्रदर्शनी शामिल हैं। इन सभी आयोजनों का उद्देश्य रानी अहिल्याबाई होल्कर के विचारों, उनके कार्यों और योगदान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।
जिले भर में और मंडलों के स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जनभागीदारी को सक्रिय और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि यह स्मरणीय जयंती समारोह केवल उत्सव न रहकर जनचेतना का माध्यम बने। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...