देवास: सिटी कॉन्वेंट स्कूल, देवास की छात्रा दिया नागर ने कक्षा 12वीं में 93.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है और साथ ही देवास जिले में तीसरी रैंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट टॉपर की सूची में अपना स्थान बनाया है।दिया की इस सफलता ने पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। इस वर्ष सिटी कॉन्वेंट स्कूल का कक्षा 12वीं का परिणाम भी बेहद सराहनीय रहा, जिसमें 45 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
विद्यालय प्रबंधन ने दिया नागर को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही समस्त शिक्षकों को भी धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गई हैं, जिनके मार्गदर्शन और मेहनत से यह सफलता संभव हो सकी। इस उपलब्धि पर पालकों ने शुभचिंतक इष्ट मित्रों ने भी
सिटी कॉन्वेंट स्कूल को बहुत-बहुत बधाई दी!
0 Comments