देवास। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल इटावा में 26 मई को समर कैंप का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा गुप्ता द्वारा समर कैंप में आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से शतरंज, केरम ,चित्रकला, गायन एवं वादन, क्रिकेट ,डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल लाइन थाना के टी आई रोहित पटेल ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं डीपीसी विजय कुमार श्रीवास्तव थे। विजय श्रीवास्तव द्वारा समर कैंप अंतर्गत गतिविधियों को छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप में छात्रों को सीखने समझने का अवसर मिलता है।इसी प्रकार रोहित पटेल ने शिक्षक के समाज के प्रति अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का मार्गदर्शन छात्र के उज्जवल भविष्य को प्रशस्त करता है। पुरस्कार वितरण के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बैग और प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रधान अध्यापक राजेंद्र सोलंकी ने किया एवं आभार संस्था के शिक्षक अनीस शेख ने माना। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीमती अरुणा मिश्रा,रिशा मंडलोई, ताहिरा खान आदि उपस्थित थे ।
0 Comments