Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सांई कला संगीत क्लासेस के बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

सांई कला संगीत क्लासेस के बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
देवास। 
अखिल लोक कला कल्चरल आर्गनाइजेशन द्वारा भारत उत्सव 2025 आल इंडिया ड्रामा/म्यूजिक/डांसफेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इंस्टुमेंट वादन में देवास के सांई कला संगीत क्लासेस (महाविद्यालय) के छात्रों ने हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में क्लासेस के 10 वर्षीय अनन्या चौहान ने सिंथेसाइजर बजाकर प्रथम स्थान एवं 10 वर्षीय दिशा पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11 वर्षीय गर्व शर्मा एवं 14 वर्षीय आयुष्मान चौहान ने तबला वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 16 मई से 22 मई 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग 1800 प्रतिभागियों ने कला की विभिन्न विधाओं में भाग लिया। उक्त प्रतिभागी सांई कला संगीत क्लासेस में विगत 4 वर्षो से अभयास कर रहे है। विजेता बच्चों की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी विजेता बच्चों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय क्लासेस के शिक्षक शिरीष चांदोलिकर एवं शिक्षिका रागिनी चांदोलिकर को दिया। प्रतियोगिता में चयनित चारों विजेता प्रतिभागी सितम्बर 2025 में मलेशिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...