देवास। नगर निगम द्वारा वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुये शहर के बडे नालों की सफाई के साथ साथ कच्चे नालों एवं नालियों की भी सफाई का कार्य जारी है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशां पर निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा सफाई कार्यो की सतत रूप से मानिटरिंग की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर निरीक्षण भी किया जा रहा है। निगम स्वच्छता निरीक्षक ओप्रकाश पथरोड ने बताया कि गत 31 मई से उज्जैन रोड ब्रिज से नई आबादी, पठान कुआं से नेवरी रोड कंजर मोहल्ला से एसबीआई बैंक तक, खारी बावडी से ईकबाल ठेकेदार के मकान तक, पुलिस कोतवाली से कलेक्टर आफीस तक, भोपाल चौराहे से नाहर दरवाजा तक, भेरूगढ से मुक्तिधाम रोड तक, अखाडा रोड से फुल मण्डी तक एवं रेल्वे स्टेशन तक के नालों की सफाई की जा चुकी है। स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार ने बताया कि कच्चे नालों की सफाई मे नागदा, पालनगर क्षेत्र के लक्ष्मण नगर, कैलादेवी मंदिर से शंकर नगर तक की सफाई हो चुकी है। रसुलपुर से सोनिया गांधी नगर के नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर है। पक्के व कच्चे नालों से निकलने वाले मलबे, कचरे को सफाई के पश्चात तत्काल परिवहन के माध्यम से उठाया जा रहा हैै। निगम द्वारा नाला गैंग एवं जेसीबी, पोकलेण्ड मशीन सफाई कार्यो हेतु लगाई गई है।
0 Comments