मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मीणा का स्वागत कर दी विदाई
देवास। जिले की ग्राम पंचायत बाधवा के पंचायत सचिव एवम मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश मीणा के जनपद पंचायत कन्नौद में पदस्थी के दौरान अधिवार्षिकी आयु सेवाकाल के 62 वर्ष सचिव ग्राम पंचायत के,पद पर पूर्ण करने के अवसर पर जनपद पंचायत कन्नौद के सभाकक्ष में जनपद पंचायत कन्नौद एवम पंचायत सचिव संगठन ब्लॉक कन्नौद के द्वारा सहायक, यंत्री दीपक, मुजाल्दे के मुख्य आतिथ्य, खंड पंचायत अधिकारी केसी इवने, उपयंत्री यशवंत धाकड़ के विशेष आतिथ्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रमेश मीना को मुख्य अतिथि,द्वारा शाल-श्रीफल, साफा बाधकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर सगठन के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जोशी ने कहा कि रमेश मीणा के विदाई का दुखद पल हमारे सामने उपस्थित हुआ। हमारा साथी सेवाकाल पूरा करके आज हमारे बीच से जा रहा। उनके द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सचिव सगठन को शैशव काल से खड़ा करने में बड़ा महत्व पूर्ण योगदान है। जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शकर लाल जानी ने सवागत आभार व्यक्त करते हुए। सभी के प्रति रमेश मीणा की सदैव सद्भवाना ही रही है। एक सहयोगी स्वभाव का व्यक्ति आज बिदाई ले रहा है। बड़ी संख्या में सभा कक्ष में उपयंत्री स्वाति कोटकर, ममता डोलिया प्रभात, धाकड़,कमलेश, योगी, नितिन पचौली, प्रवीण अग्रवाल, शेलंद्र वर्मा, मनोज राजपूत, मुकेश लोवंशी, दिलीप बोहरे, लीलाधर जाट, केदारसिंह चौहान, आईदान योगी, अखिलेश शर्मा, राजेश बागवान, सोनू तवर, सोनू मीणा, श्याम जोनवाल, इंदर डाबर, गोपाल जायसवाल, रामनिवास मालवीय किशन राठौर, सुरेश कराटे दलसिंह डाबर जगदीश परमार विनोद मेहंदिया बलराम विश्व कर्मा मुबारिक राजावत शिव मीणा देवकरण चावरे कलश वर्मा भाऊ सिंह गणेश वत्स उमेश मीना कुमेर सिंह शिव पंचोली राजू भाटिया हरीश राठौर बलराम जोशी गजानद मीना, मनोज तिवारी, आनंद विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच साहेबान सर्वश्री विष्णु मीना कन्हैया मीना लक्ष्मण काजले आनंद जोनवाल बेर सिंह पंवार उपस्थित थे।
0 Comments