देवास:सेन थॉम अकैडमी, भोपाल रोड, देवास के छात्र, खुशल अंसल, ने 4 वीं जूनियर (अंडर-17) वेस्ट ज़ोन रोल बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम को दूसरा स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह चैंपियनशिप 24 और 25 मई को राजस्थान के रींगस (सीकर) में आयोजित की गई थी, जिसका आयोजन रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और राजस्थान रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
सेन थॉम अकैडमी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक सुविधाओं के साथ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट कोचिंग प्रदान कराने के लिए जानी जाती है। खुशल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0 Comments