पारंपरिक वेशभूषा व अनुशासित तरीके से निकलेगी शौर्य यात्रा,,
राजपूत समाज की वृहद बैठक में लिया गया निर्णय
देवास। आगामी 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकलने वाली शौर्य यात्रा की तैयारियों को लेकर महाराणा प्रताप परिसर में सर्व राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि हर बार की तरह इस बार भी शौर्य यात्रा में राजपूत सरदार अपनी पारंपरिक वेशभूषा (कुर्ता-पजामा व साफा) धारण कर शामिल होंगे। शौर्य यात्रा में शामिल सभी लोग अनुशासित तरीके से चलेंगे और धारदार हथियार लेकर नहीं चलेंगे। शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप चौराहा (भोपाल चौराहा) से शाम 6 बजे प्रारंभ होगी। इससे पहले वरिष्ठजनों द्वारा महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शौर्य यात्रा नाहर दरवाजा से होते हुए नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा होते हुए सयाजी द्वार पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का समापन होगा। बैठक में शौर्य यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समाज जनों को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में बड़ी संख्या में राजपूत सरदार उपस्थित थे। उक्त जानकारी यात्रा संयोजक तंवर सिंह चौहान एव अनिल राज सिंह सिकरवार ने दी।
0 Comments