देवास। समाज सेवी श्रीमती संगीता जैन का 51 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया।आप विगत कुछ वर्षो से कैंसर से पीडि़त थीं। श्रीमती संगीता जैन ने जैन समाज की अनेक संस्थाओं में पदाधिकारी रहतेे हुए जीवन पर्यंत समाज सेवा की। आप धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी तथा सदा प्रभु एवं गुरू भक्ति में अग्रणी रहती थीं। आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। आप श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, जैन सोश्यल ग्रूप यंग के उपाध्यक्ष, महावीर जयंती उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं अनेक सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी समाजसेवी दीपक जैन आगरवाला की धर्मपत्नी थी। मुक्तिधाम पर हुई शोक सभा में अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments